Monday, 20 May 2024

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हादसे में मौत


'तेहरान का कसाई...', हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति की मौत की खबर पर इजरायली मीडिया में ऐसी बातें!

हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. रईसी की मौत की खबर ने दुनिया को स्तब्ध कर दिया है. ईरान के कट्टर दुश्मन इजरायल की मीडिया में भी रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत की खबर पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं छपी हैं



source: amar ujala 


ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है 


हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और गवर्नर की मौत हो गई है. ईरान की सरकारी मीडिया ने इसकी पुष्टि कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना की शुरुआती वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है. दुनिया भर में इब्राहिम रईसी की मौत को लेकर दुख जताया जा रहा है और ईरान के भविष्य को लेकर चर्चा की जा रही है. लेकिन इजरायल, जिस पर ईरान ने कुछ दिनों पहले ही हवाई हमला किया था, वहां की मीडिया में रईसी की मौत की खबर को लेकर तमाम तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं.



कौन हैं ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी?

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का जन्म 1960 में उत्तरी पूर्वी ईरान के मशहद शहर में हुआ था। रईसी के पिता एक मौलवी थे, लेकिन रईसी जब सिर्फ पांच साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया थ। रईसी की शुरुआत से ही धर्म और राजनीति की ओर झुकाव रहा और वो छात्र जीवन में ही मोहम्मद रेजा शाह के खिलाफ सड़कों पर उतर गए। रेजा शाह को पश्चिमी देशों को समर्थक माना जाता था।








 




No comments:

Post a Comment